


धमतरी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में सोमवार, 13 अक्टूबर को जिलेभर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में धमतरी जिले के विभिन्न शालाओं और महाविद्यालयों से कुल 11 हजार 580 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और जीवन मूल्यों से अवगत कराना है ताकि वे देश के संस्कारवान और चरित्रवान नागरिक बन सकें। परीक्षा कक्षा 5वीं से 12वीं तक एवं महाविद्यालयीन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा 22 राज्यों में 11 भाषाओं में आयोजित की जाती है। जिले में यह परीक्षा 380 शैक्षणिक संस्थानों में संपन्न हुई। इसमें ब्लॉकवार भागीदारी इस प्रकार रही, धमतरी से 3413, कुरूद से 2413, मगरलोड से 2039, भखारा से 1519 विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्तर से 289 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला संयोजक प्रदीप देवांगन, सचिव एल.के. यादव, वरिष्ठ परिजन धनवंतरी नाग, राजकुमार साहू, डॉ. रामचंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम निर्मलकर सहित सभी परिजनों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग देने वाले प्राचार्यों एवं प्रभारी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह परीक्षा कन्या महाविद्यालय धमतरी, सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल, विद्या कुंज मेमोरियल स्कूल हटकेश्वर, मॉडल स्कूल धमतरी, नगरी, सिलघट और भखारा के शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुई।
रोचक प्रश्न पूछे गए
परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्नपत्र में भारतीय संस्कृति, नैतिकता, योग, आयुर्वेद और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। जैसे — “गायत्री मंत्र में ‘यं’ अक्षर की प्रेरणा क्या है?”, “प्राचीन काल के आयुर्वेदिक ऋषि वैज्ञानिक कौन थे?”, “गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनके महान कार्यों के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया गया?” आदि।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
