Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में लगे स्वदेशी मेले मे खूब बढ़ चढ़कर हो रही खरीददारी

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला मुख्यालय पर जीआईसी मैदान में नौ से 18 अक्टूबर तक लगे स्वदेशी सामानों के मेले में लोगों का बढ़ चढ़कर आना चर्चा का विषय बना हुआ है। मेले में खूब खरीददारी की जा रही है। सोमवार की शाम मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई।

उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि स्वदेशी मेला राजकीय इण्टर कॉलेज जीआईसी मैदान में संचालित हैं। मेले में अपार जनसैलाब उमड़ रहा है और मेले में बढ़ चढ़कर खरीददारी की जा रही है । मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के 50 से अधिक स्टाल लगे हैं, साथ ही प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ आंगन्तुकों द्वारा उठाया गया। लोग स्वदेशी सामग्रियों का जैसे बच्चों के खिलौने ,साड़ियां, चादर, कंबल, फुटवियर्स, अचार ,मुरब्बा, सॉफ्ट टॉय आदि की खरीदारी कर रहे है। मेले में खाने पीने के स्टाल और बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि, कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम को 6 से 8 के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें भजन, कीर्तन साहित्य नृत्य और लोक गीत का आयोजन स्कूली बच्चों एवं कलाकारों द्वारा किया जाता है। कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित भी किया जाता है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मंगलवार को कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविगण एवं शायरों का जमावड़ा लगेगा। मुम्बई की प्रसिद्ध शायरा एवं गुलूकारा, इरम फातिमा, अनीस देहाती, आफताब जौनपुरी, अनाम प्रतापगढ़ी, खुर्शीद अनवर, नागेन्द्र अनुज, डा० आर०पी० सिंह, सुनील प्रभाकर, सौरभ जी, तालहा ताविश, रौनक, डा० वारियात उल्लाह, डा० अनीस नामिश, डा० शाहदा, राजेश प्रतापगढ़ी, तनवीर फातमा, अरशद कादरी, निजाम कुण्डा, साकी, जमीर, निर्झर प्रतापगढ़ी आदि कलाकार शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top