HimachalPradesh

हमीरपुर के अणु बस्ती में संघ ने किया शस्त्र पूजन और पथ संचलन

कार्यक्रम

हमीरपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अणु बस्ती, हमीरपुर में भव्य शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, एकत्रीकरण और शस्त्र पूजन से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासित सहभागिता की। इसके पश्चात पूर्ण गणवेशधारी 120 स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जिसका नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज से 200 से अधिक बंधु-भगिनियां भी उपस्थित रहीं।

ज़िला बौद्धिक प्रमुख कपिल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में संकल्प का अवसर है। उन्होंने पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, स्व का भाव, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य को राष्ट्र को उत्कृष्ट बनाने का आधार बताया और इन मूल्यों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी विपिन कतना और विशिष्ट अतिथि पतंजलि वेलनेस के संचालक अनुपम शर्मा रहे। अनुपम शर्मा ने कहा कि संघ की अनुशासन और संगठन क्षमता आपदा में समाज के लिए प्रेरणा रही है।

कपिल ने डॉ. हेडगेवार के संघर्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि संघ व्यक्ति निर्माण से समाज संगठन और राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ केवल हिंदुओं का नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज का संगठन है, जिसका लक्ष्य भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंसीलाल वर्मा, चंदरशेखर शर्मा, प्रेम सिंह भरमोरिया, संघ के उत्तर क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, विहिप प्रांत सहमंत्री पंकज भारतीय, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र अत्री, विश्व हिन्दू परिषद के ज़िला सह मंत्री अश्वनी शर्मा, सहकार भारती के नरेंद्र ठाकुर, स्वदेशी जागरण मंच से राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top