Uttar Pradesh

लोहिया संस्थान के दीक्षांत समारोह में 297 विद्यार्थियों को दी जायेंगी उपाधियां

लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का द्वितीय दीक्षांत समारोह मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में आयोजित होगा। इस अवसर पर 297 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी और 19 विद्यार्थियों को मेडल ​दिए जायेंगे।

दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग अमित कुमार घोष मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह के वक्ता बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (भूगोल एवं सांस्कृतिक भूगोल और हेरिटेज स्टडीज़) प्राेफेसर राणा पी.बी. सिंह रहेंगे।

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डा. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 297 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें –पीडीसीसी के 14 विद्यार्थी, एमडी एम एस के 67, एमसीएच के 17, एमबीबीएस के 195 व न्यूक्लियर मेडिसिन के 04 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए 19 मेडल भी प्रदान किए जाएंगे जिनमें 12 मेडल पीजी पाठ्यक्रमों के लिए तथा 7 मेडल एमबीबीएस पाठ्यक्रम के हैं।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top