
राजगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम खनोटा में सोमवार सुबह शासकीय भूमि से निकलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने जान से मारने की नीयत से लाठी-फर्सी से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया वहीं दूसरे पक्ष ने गालियां देते हुए लाठी-फर्सी से हमला किया, जिसमें दो महिलाएं सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खनोटा निवासी हरीसिंह (60)पुत्र प्यारजी सौंधिया ने बताया कि शासकीय भूमि से निकलने की बात पर हुए विवाद में करणसिंह, नारायणसिंह, रामबाबू और रामनिवास ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी-फर्सी से हमला कर दिया, जिसमें रामचंद्र पुत्र बनेसिंह, बनेसिंह पुत्र प्यारजी, जगन्नाथ पुत्र प्यारजी और हरीसिंह सौंधिया निवासी खनोटा गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें बनेसिंह, रामंचद्र और जगन्नाथ की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 296, 115 (2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
वहीं रामबाबू (28) पुत्र करणसिंह सौंधिया ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के रामचंद्र, दिलीप, जगन्नाथ और गुजरातसिंह ने लाठी-फर्सी से हमला किया, जिसमें परिवार की मंजूबाई, रामनिवास, बापूलाल, नारायणसिंह, गीताबाई और करणसिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
