Uttar Pradesh

गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा गायब होना शहर का अपमान : विधायक अमिताभ बाजपेयी

प्रदर्शन के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेयी व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गणेश शंकर विद्यार्थी केवल कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की स्वतंत्रता आंदोलन की शान है। जिन्होंने सत्य, साहस और बलिदान की मिसाल पेश की। उनकी प्रतिमा का इस तरह से गायब होना न सिर्फ असंवेदनशीलता है, बल्कि पूरे शहर का अपमान भी है। यह बातें सोमवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कही।

जनपद के ऐतिहासिक नरोना चौराहे पर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने से शहर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नरोना चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया।

अमिताभ बाजपेई ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई मकान और सड़के ऐसी हैं, जो मेट्रो निर्माण कार्य के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन यूपीएमआरसी की ओर से इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब तो हद हो गई है। जब देश की आन बान शान पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा को भी रहस्यमय तरीके से गायब कर दिया गया है।

ऐसे में उन्होंने एक माह के भीतर प्रतिमा को उसी स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने नरोना चौराहा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर पं गणेश शंकर विद्यार्थी स्टेशन किये जाने की भी मांग उठाई। इसके अलावा प्रतिमा हटाने या गायब करने के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने काे कहा।

प्रदर्शन के उपरांत राज्यपाल को सम्बोधित मांगपत्र एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को सौंपा गया। वहीं मेट्रो डीजीएम सुनील राठौर ने विधायक से वार्ता के बाद आश्वासन दिया कि प्रतिमा को एक माह के भीतर पुनः स्थापित कर दिया जाएगा। विधायक बाजपेयी ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में मांगें पूरी नहीं की गईं, तो व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

——————–

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top