Madhya Pradesh

इंदौरः रोजगार मेले में 162 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार

इंदौरः रोजगार मेले में 162 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार
इंदौरः रोजगार मेले में 162 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार

– स्वरोजगार के इच्छुक 20 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की दी जानकारी

इंदौर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश शासन और इंदौर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बेरोजगार आवेदकों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के सामूहिक प्रयास से सोमवार को संयुक्त रोजगार मेले (युवा संगम) का आयोजन किया गया। यह आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदा नगर में सम्पन्न हुआ। इस युवा संगम कार्यक्रम में कुल 22 कंपनियों के 500 विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इनके प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर रोजगार और अप्रेंटिसशिप हेतु प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक पीएस मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 294 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से कुल 162 (133 युवक एवं 29 युवतियों) का प्रारंभिक रूप से फार्माशिस्ट, एचआर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा, टर्नर, ऑपरेटर आदि पदों के लिए चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक 20 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी और मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही स्वरोजगार हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया। शासन की अप्रेन्टिशिप योजना अंतर्गत 09 आवेदकों का चयन कर कंपनी में भेजे गये। उक्त कार्यक्रम तीनों विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न कराया। संभागीय आईटीआई के प्राचार्य जी.एस. शाजापुरकर ने आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top