
जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आने वाले मेहमानों के रुकने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण गेस्ट हाउस बना रहा था, इस पर करीब 41.84 करोड़ रुपए खर्च होने थे, लेकिन इससे पहले ही जेडीए ने काम बीच में रोक दिया। हालांकि भवन निर्माण से जुड़ा काम पूरा हो चुका है,लेकिन इंटीरियर सहित अन्य काम होने बाकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण के कार्य के साथ ही यहां आने वाले मेहमानों के रुकने के लिए जेडीए ने 41.84 करोड़ रुपये की लागत से गेस्ट हाउस का काम शुरू किया था। गेस्ट हाउस का काम 5 अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था और 19 फरवरी 2024 में पूरा होना था। 25 करोड़ रुपये का काम होने के बाद गेस्ट हाउस का आगे का काम रोक दिया गया। गेस्ट हाउस में 44 कमरे, एक रेस्टोरेंट, जिम, स्वीमिंग पूल, एडमिन कार्यालय, बेंकवेट हॉल, स्टॉफ क्वार्टर, बेंकवेट लॉन और किचन बनाया गया है।
आरआईसी संचालक में आई परेशानी, सबक लेकर रोका काम
जेडीए अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण के बाद जब इसके संचालक की जिम्मेदारी कम्पनी को दी तो उसने आरआईसी में कई खामियां गिना दी। यह कमियां रसोई सहित अन्य जगह किसी सामान के लगाने की दिशा को लेकर था। ऐसे में संचालक के दौरान रसोई सहित संचालक कम्पनी द्वारा बताई गई खामियों को दूर किया गया है। इसके बाद जेडीए ने एक कमेटी का गठन किया। कमेटी ने सुझावों को ध्यान में रखकर जेडीए ने गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य बीच में रोक दिया। कमेटी का मानना है कि भवन का निर्माण और लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है। बाकी काम जिस भी कम्पनी को इस गेस्ट हाउस के संचालन का जिम्मा दिया जाएगा तो वो अपनी जरुरत और गुणवत्ता के हिसाब से करवा सकेगा। इस कमेटी में जेडीसी, इंजिनियरिंग शाखा के उच्चाधिकारी शामिल थे।
अभी किसी फर्म ने नहीं दिखाई संचालक में रुचि
वर्तमान में आरआईसी का संचालक किया जा रहा है। उसके संचालक में कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही है। इसके चलते फिलहाल कोई भी फर्म आरआईसी के गेस्ट हाउस के संचालक में रुचि नहीं दिखा रहे है।
जेडीए डायरेक्टर इंजीनियरिंग देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि आरआईसी के संचालक में आई दिक्कतों के बाद गेस्ट हाउस के काम को रोका गया है जो फर्म या कम्पनी इसका संचालक करेगी वह अपने हिसाब से अंदर के इंटिरियर को तैयार करवा लेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
