

-केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने की नायब सैनी से बात
-तेलंगना के डिप्टी सीएम पहुंचे चंडीगढ़
-कांग्रेस के सांसद व इनेलो नेताओं ने की अमनीत से मुलाकात
चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राम दास अठावले ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत पर कहा है कि इतना बड़ा अधिकारी अगर आत्महत्या करता है तो इसका मतलब है कि वह सिस्टम से परेशान था। रामदास अठावले सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने यहां पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार से मुलाकात की। अठावले से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।
अठावले सोमवार को कहा कि डीजीपी और एसपी पर आरोप है। इस केस में जहां एसपी रोहतक को गिरफ्तार करने की जरूरत है वहीं डीजीपी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। अठावले ने स्पष्ट किया कि वह दलित नेता होने के नाते यहां आए हैं। मैंने सीएम नायब सैनी से समय मांगा है और उनसे मुलाकात कर मांग करूंगा कि डीजीपी पर एक्शन होना चाहिए। फिर हम अंतिम संस्कार करेंगे।
इस बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने आज इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करके उन्हें पंजाब में इस प्रकरण के असर के बारे में बताया। बिट्टू ने कहा कि हरियाणा सरकार कड़ा फैसले ले सकती है।
इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का भी आज चंडीगढ़ पहुंचे और अमनीत पी कुमार से मुलाकात करके वाई पूरन कुमार के साथ अपने संबंधों को याद किया। इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदयभान, वरूण चौधरी और सतपाल ब्रह्मचारी दिवंगत आईपीएस वाई पूरण के घर पहुंचे। इनेलो नेता अभय चौटाला व रामपाल माजरा ने अमनीत से मुलाकात के बाद कहा कि वह इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे।
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर ने भी अमनीत से मुलाकात की। वाई पूरन कुमार ने जिस दिन आत्महत्या की उस दिन राव नरबीर तथा अमनीत पी कुमार जापान दौरे पर थे। कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने अमनीत से मुलाकात के बाद संकेत दिया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चंडीगढ़ आ सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
