Haryana

गुरुग्राम: सात लाख देकर 15 लाख वसूलने के पांच सूदखोर आरोपी काबू

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में सूदखोरी के आरोपी।

-20 प्रतिशत ब्याज पर दिए थे रुपये

-गुरुग्राम पुलिस की सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई

गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सात लाख रुपये ब्याज पर देकर 15 लाख रुपये वसूले। 20 प्रतिशत ब्याज पर उन्होंने रुपये दिए थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस थाना शिवाजी नगर में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व 12 अक्टूबर को पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत अवैध रुपयों की मांग करने, मारपीट करने और रकम न देने पर शिकायकर्ता के परिवार को जान से मारने की धमकी देने तथा अवैध वसूली करने के संबंध में मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने और उसके भाई ने 30 अगस्त 2024 को ललित, नितिन, प्रवीण, हिमांशु, संजय और दो अन्य व्यक्तियों से 7 लाख रुपये उधार लिए थे। जिनके बदले वे 20 प्रतिशत ब्याज के साथ करीब 15 लाख रुपए वापस लौटा चुके हैं। फिर भी आरोपी 25 लाख रुपयों की अवैध मांग कर रहे हैं। रुपये न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सात सितंबर 2025 को आरोपियों ने इसकी (शिकायतकर्ता) दुकान पर आकर गाली-गलौच, मारपीट और 64,000 रुपये छीनने की कोशिश की व गोली मारने की धमकी दी। इन व्यक्तियों ने इसके पिता के एसबीआई बैंक खाते से तीन चेक (प्रत्येक 5 लाख के) और उसके व उसके भाई के खाली हस्ताक्षर वाले चेक जबरन रखे हुए हैं। उनके दुरुपयोग करने की भी धमकी देते है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस थाना शिवाजी नगर में जबरन वसूली करने वाले पांच आरोपियों कृष्ण उर्फ नितिन निवासी अजीत कॉलोनी रोहतक, हिमांशु (उम्र-25 वर्ष), संजय (उम्र-41 वर्ष), ललित (उम्र-27 वर्ष) व प्रवीन सभी निवासी गांव कबूलपुर जिला रोहतक को सोमवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वर्ष 2022-23 से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top