-बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे दोनों युवक
-मैदावास गांव रोड पर हुआ यह दर्दनाक हादसा
गुरुग्राम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला के गांव मैदावास रोड पर एक डंपर तले बाइक सवार दो युवक कुचले गए। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों के सिर भी धड़ से अलग हो गए। हादसे का आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शवों को अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात दो युवक एक बाइक पर सवार होकर मैदावास रोड से गांव जा रहे थे। जैसे ही वे मैदावास रोड पर लेमन ट्री होटल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक समेत सडक़ पर गिर गए और डंपर उनके सिर के पास से गुजर गया। इस हादसे में दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवक कादरपुर गांव के रहने वाले थे, जिनकी पहचान राजीव कुमार (31) व कुशीनंद (30) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कुशीनंद बाइक चला रहा था। वे मैदावास गांव की तरफ से कादरपुर की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि डंपर चालक काफी तेज गति से डंपर को चला रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही कादरपुर के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस इस घटना की जांच को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ड्राइवर की गिरफ्तारी के भी पुलिस प्रयास कर रही है।
(Udaipur Kiran)
