Assam

असम पशु चिकित्सा और मीन विश्वविद्यालय के पहले कुलपति का पदभार ग्रहण

First VC Appointed at Assam University of Veterinary Science & Fishery

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में पशु चिकित्सा और मीन (मछली पालन) शिक्षा व अनुसंधान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, राज्य सरकार ने नव स्थापित असम पशु चिकित्सा और मीन विश्वविद्यालय के पहले कुलपति के रूप में डॉ. निरंजन कलिता को औपचारिक रूप से नियुक्त किया।

राजभवन में आयोजित एक गंभीरतापूर्ण समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नव नियुक्त कुलपति डॉ. निरंजन कलिता को शपथ ग्रहण कराई और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर पशुपालन और मीन विभाग के मंत्री कृष्णेंदु पाल, मीन विभाग की निदेशक सुशीला हजारिका, असम के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, राज्यपाल के विशेष सचिव एसएस मीनााक्षी सुंदरम्, असम पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के आयुक्त सचिव एमएस मनिवन्नन, असम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विद्युत चंदन डेका, तथा पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग, मीन विभाग, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय और मीन महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह नियुक्ति असम में पशु चिकित्सा और मीन क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने, शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार करने और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top