शिमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन जनता से किए गए एक भी वादे को अब तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ और उस समय प्रियंका गांधी ने हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान कई गारंटियां दी थीं, लेकिन अब जब तीन साल बाद फिर से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शिमला के रिज मैदान में मंच पर आईं तो उन्होंने उन वादों का कोई जिक्र तक नहीं किया।
राजीव बिंदल ने साेमवार काे एक बयान में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख रोजगार देने की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की हर बहन को प्रति माह 1500 रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन एक भी बहन को 1500 रुपये नहीं मिले, न ही युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और न ही रोजगार के वादे पूरे हुए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 28 लाख बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाने का वादा महज एक चुनावी झांसा था, जिससे अगर गणना की जाए तो प्रति बहन लगभग 48 हजार रुपये का कर्ज कांग्रेस सरकार पर बैठ गया है, जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से भी वादा किया था कि उनका दूध 100 रुपये प्रति लीटर और गोबर 100 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा, लेकिन आज तक इन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं हुआ।
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और पानी के बिल माफ करने की बात भी की थी, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज लोग महंगी बिजली और पानी के बिलों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब पूछ रही है कि तीन साल के बाद भी कांग्रेस सरकार केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कोसने का काम कर रही है, जबकि उसने खुद कोई ठोस काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जब रिज मैदान के मंच पर आईं, तो लोगों को उम्मीद थी कि वे तीन साल पहले किए गए वादों का हिसाब देंगी, लेकिन मंच से एक शब्द भी नहीं बोला गया। उन्होंने कहा कि झूठे वादे कर कांग्रेस ने हिमाचल की जनता से वोट तो ले लिए, लेकिन अब जवाब देने से बच रही है।
राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह अब भी सिर्फ भाजपा और मोदी सरकार को बदनाम करने में लगी है, जबकि खुद का कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में जनता को न तो राहत मिली और न ही कोई नया विकास नजर आया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
