चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने एकता और अनुशासन को मजबूत करने के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियों और पदाधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम, सम्मेलन, रैली या जयंती समारोह के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री में नेताओं की तस्वीरें तय प्रोटोकॉल के अनुसार ही लगाई जाएंगी।
राव नरेंद्र सिंह द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अब से कांग्रेस पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में प्रचार सामग्री पर प्रदेश मुख्यालय द्वारा निर्धारित फोटो ही प्रयोग की जाएगी। इनमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद, राव नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। सर्कुलर में यह भी उल्लेख है कि फोटो का क्रम तय रहेगा। यानी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की फोटो ऊपर और प्रमुख राज्य नेताओं की नीचे लगाई जाएगी। किसी भी जिला या स्थानीय कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष की फोटो सबसे नीचे बाईं ओर लगाई जा सकेगी।
कई बार जिलों में बैनर-पोस्टर से किसी नेता की फोटो गायब होने पर विवाद खड़े हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राव नरेंद्र सिंह ने यह स्पष्ट आदेश दिया है कि भविष्य में किसी भी कार्यक्रम में फोटो प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष पार्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपरोक्त दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। इस सर्कुलर की प्रति सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को भेजी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
