
समस्तीपुर 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में गैरहाज़िरी की गंभीर समस्या सामने आई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संत कबीर महाविद्यालय प्रशिक्षण केंद्र में 35 और होली मिशन हाई स्कूल में 56 मतदान दलकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर मामला मानते हुए जिला पदाधिकारी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए।
डीएम रोशन कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी भी मतदान दलकर्मी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपस्थिति की सख्ती से निगरानी की जाए और भविष्य में किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, जिसमें बर्खास्तगी भी शामिल है, की जाएगी।
जिला प्रशासन का यह कड़ा कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
