
कालिका टीम ने शुरू किया विशेष अभियान, महिलाओं के लिए उपयोगी है एप्लिकेशन
जोधपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में महिलाओं की सुरक्षा और आमजन को स्मार्ट पुलिसिंग से जोडऩे के लिए पुलिस की कालिका टीम ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है। टीम इन दिनों सिटी बसों, बसों व ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों को राजकोप सिटिजन एप डाउनलोड करने का आग्रह कर रही है। कालिका टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने बसों में सफर कर लोगों को बताया कि यह एप नागरिकों और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सबसे आसान माध्यम है।
उन्होंने यात्रियों को मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाते हुए इसके फीचर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकोप सिटिजन एप खासतौर पर महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी है। किसी भी खतरे की स्थिति में महिला एसओएस बटन दबाकर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से मदद मांग सकती है। एप से भेजा गया अलर्ट सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचता है। लोकेशन ट्रैक कर पास की पुलिस टीम मौके पर रवाना हो जाती है।
इस एप के माध्यम से नागरिक एफआईआर की स्थिति जान सकते हैं, पुलिस वेरिफिकेशन करा सकते हैं। खोई वस्तु की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। ट्रैफिक जुर्माने से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। कालिका टीम की इस पहल को यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई लोगों ने मौके पर ही एप डाउनलोड किया और इसकी उपयोगिता को सराहा। पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद हर नागरिक को डिजिटल माध्यम से सुरक्षा से जोडऩा है, ताकि मदद सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर हो।
(Udaipur Kiran) / सतीश
