
जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावासों में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे कठिन विषयों के लिए विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को अस्थायी गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्या संबल योजना के तहत आवासित कक्षा 9 से 12 के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी रखी जायेगी। संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले अनुभवी सेवानिवृत कार्मिक तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जावेगा।
उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत तुंगा, बस्सी, जमवारामगढ़, चाकसू, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, फागी, दूदू, कोटखावदा, एवं शाहपुरा के लिए आवेदन 24 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं। आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त एवं प्रस्तुत किये जा सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक छात्रावास के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। कार्यावधि एवं मानदेय के संबंध में विस्तृत जानकारी उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) से प्राप्त की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran)
