
जोधपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन को डीजल की जगह अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर से आकर जोधपुर होते हुए मिरज जाने वाली ट्रेन नंबर 20475/20476 बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित करने की अनुमति मिली है तथा जल्द ही इसे परंपरागत डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा, जिससे रेल यातायात और यात्रियों का सफर और अधिक सुगम होगा। ट्रेन अभी प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक डीजल इंजन से चल रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
