
रामगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर सोमवार को एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिर निर्माण कार्य शुरु किया गया।
निरीक्षण के क्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा की जांच की गई और फिर प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू किया गया। टाटा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि दीपक श्रीवास्तव को प्रतिमा निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के पुराने हो जाने के के कारण यहां उनकी नयी प्रतिमा लगाई जा रही है।
इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद रामगढ़ जिला सर्वोदय मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। सोमवार को संगठन के बलराम सिंह और बसंत हेतमसरिया ने इस मुद्दे को उठाया और और उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
