
समस्तीपुर 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जितवारपुर स्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा निगरानी प्रणाली, सीलिंग प्रक्रिया एवं मशीनों के सुरक्षित भंडारण की विस्तार से समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह की उपस्थिति में वेयरहाउस को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला गया।
निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार इवीएम का विच्छेदकरण किया गया। इसके उपरांत मशीनों को संबंधित आरओ को सुपुर्द किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, तथा सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी और निर्धारित मापदंडों के अनुरूप की जाए।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित सभी आरओ सहित संबंधित पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
