
नालंदा, बिहारशरीफ 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।आसन्न विधान सभा- 2025 चुनाव को देखते हुए, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार ने दिव्यांगजन को चुनाव के महत्व बताते हुए, उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरुक करने के लिए प्रेरित करने का कार्य ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} सुदर्शन कुमार ने किया, इस क्रम में सोमवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग (नालंदा) के सभागार में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा दिव्यांग को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया।
इसके साथ-साथ उन्होंने लोकतंत्र को मज़बूती प्रदान करने में मतदाता की भूमिका से भी अवगत कराया, इस दौरान ज़िला स्वीप आइकॉन {नि:शक्त} ने कहा कि एक-एक वोट की क़ीमत होती हैं, इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए, आप लोग अपने अपने गाँव, टोले-मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक करे ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े, पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए, सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
