
नालंदा, बिहारशरीफ 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जन सुराज पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही पार्टी के अंदर बगावत का बिगुल बज गया है।
बिहारशरीफ और नालंदा विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे कई प्रमुख नेताओं ने सोमवार को पार्टी पर पैसा लेकर टिकट बेचने और डमी कैंडिडेट उतारने का गंभीर आरोप लगाते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
जिला महामंत्री रहे विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि यह टिकट का बंटवारा नहीं, बल्कि पैसों का खेला है। प्रशांत किशोर की टीम के अमन चौबे ने उनसे भी नाम आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये मांगे थे।
उनके साथ रहुई प्रखंड के अध्यक्ष, महामंत्री और 15 पंचायतों की पूरी टीम ने भी इस्तीफा दे दिया। युवा नेता रिशु वर्मा ने जन सुराज को एक स्कैम करार दिया।
उन्होंने कहा कि हमसे पीएलसी कार्ड बनवाकर लोगों को जुड़वाया गया। यह सब जनता का डेटा और मोबाइल नंबर निकालने की एक साजिश थी। नालंदा विधानसभा से दावेदारी कर रहे प्रियदर्शी अशोक ने भी अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
जन सुराज की मीडिया प्रबंधक प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि पैसे लेने के आरोप निराधार हैं। पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
