
लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में ‘इन्वेस्ट यूपी’ के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न ‘इन्वेस्ट यूपी’ शासी निकाय की पहली बैठक में इसके पुनर्गठन प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनर्गठन का उद्देश्य ‘इन्वेस्ट यूपी’ को अधिक कार्यकुशल, विशेषज्ञता-आधारित और निवेशक-केंद्रित संस्था के रूप में विकसित करना है। पुनर्गठन के साथ मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
