
-गैमजरुआ जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए दिया आवेदन
पूर्वी चंपारण,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
सरकारी जमीन पर बसे सैकड़ों परिवार के लोग अपने घर उजड़ने के डर से सोमवार को अपराह्न अंचल कार्यालय पहुंचे और जम कर हंगामा किया और घर नहीं हटाने को लेकर अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया।
मामला सुगौली प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के रौशनपुर सपहा का है।जहां वार्ड 6,7 में आम गैरमजरूआ जमीन पर महादलित,अनुसूचित जाति और अति पिछड़ा वर्ग के सैकड़ो परिवार के लोग वर्षों से बसे हैं। और रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।उनके दिए आवेदन के अनुसार कई कई वर्ष पूर्व बूढ़ी गंडक नदी के कटाव के बाद से महादलित, अति पिछड़ा वर्ग और गोंड जाति के सैकड़ों परिवार गैरमजरूआ जमीन पर अपना घर-झोपड़ी बना कर पूर्वजों के साथ रहते आ रहे हैं।
इस बस्ती से होकर एक चौड़ी सड़क भी गुजरती है। जिसे हटाने की साजिश की जा रही है। अंचल कार्यालय पहुंचे लोगो में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र सहनी,प्रभु मुखिया,सुकेश राम,मंजू देवी, जितेंद्र साह,जनक साह,राजवंशी साह,जयचंद्र साह सहित दर्जनों ने बताया कि हम लोग जिस आम गैरमजरूआ जमीन पर बसे हैं।उस पर मालिकाना हक देने के लिए अंचलअधिकारी को आवेदन दिए हैं। लोगों का कहना था की हमलोगों के पूर्वज यहां बरसों से रहते आ रहे है।अब हमलोग कहां जाएंगे वही इस संबंध अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि शिवनाथ प्रसाद के द्वारा जिला जन शिकायत कार्यालय में अतिक्रमण हटाने को लेकर आवेदन दिया गया है जिसके आलोक में कर्मचारी और अंचल अमीन को उस जमीन की पैमाइश कराई गई है।जिसका रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजा जाएगा। जिला से मिले निर्देश के आलोक अग्रतर कारवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
