CRIME

बैंक शाखा प्रबंधक और दलाल 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक शाखा प्रबंधक और दलाल 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली जिला डूंगरपुर प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह और (दलाल) भूपेंद्र कुमार परमार को परिवादी से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि स्वयं व उसके भाई एवं मां के नाम से राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली से कृषि भूमि के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेने के लिए अलग-अलग कुल 11 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया था। जो ऋण पास कराने के लिए परिवादी बैंक मैनेजर अभिमन्यु कुमार सिंह से मिला तो परिवादी के ऋण के दो लाख रुपये दिये व दो लाख रुपये बाकी रखे व कहा कि उसके परिवार वालो का जो 11 लाख रुपये का ऋण पास किया है उसके लिए वह पचास हजार रुपये लेगा। जो 50 हजार रुपये लेने के लिए उसके मिलने वाले व्यक्ति का पास फोन आयेगा उसे दे देना। बैंक मैनेजर द्वारा परिवादी का ऋण स्वीकृत करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। जिस पर एसीबी डूंगरपुर के पुलिस उप अधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में ट्रेप की कार्रवाई दलाल भुपेन्द्र कुमार परमार को बैंक शाखा प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह के लिए 45 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते पकड़ा है और साथ ही बैंक शाखा प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह को भी डिटेन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top