
हिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन युरेशिया-एफ्रो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हरियाणा राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा की है। समाज सेवी एवं जनकल्याण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले अनूप सिंह चानौत को संगठन की ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस काउंसिल का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। अनूप सिंह चानौत के सामाजिक योगदान, संगठनात्मक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और जनता से गहरे जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। अनूप सिंह चानौत की नियुक्ति के साथ ही चैंबर को उम्मीद है कि हरियाणा में नए व्यापारिक अवसरों, निवेश संभावनाओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रमों को नई गति मिलेगी।अपनी नियुक्ति पर अनूप सिंह चानौत ने साेमवार काे कहा कि मुझे युरेशिया-एफ्रो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर गर्व है। संगठन ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और हरियाणा के व्यापारियों, युवाओं और समाजसेवियों को इस मंच से जोड़ने का कार्य करेंगे। उनका लक्ष्य हरियाणा के उद्यमियों और स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और युवाओं को रोजगार व कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
