Uttrakhand

पौड़ी परिसर से शिक्षकों का तबादला होने पर भड़का छात्रसंघ

डॉ बीजीआर परिसर में शिक्षकों के तबादलों को लेकर परिसर निदेशक को ज्ञापन देते छात्र नेता

पौड़ी गढ़वाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डा. बीजीआर परिसर से शिक्षकों का तबादला किए जाने पर छात्रसंघ व छात्रनेता भड़क गए है। उन्होंने जल्द ही इन तबादलों को निरस्त करने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द तबादले निरस्त नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्रनेताओं ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर तबादलों को रोकने की मांग की है।

सोमवार को पौड़ी परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने परिसर निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान छात्रसंघपदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने कहा कि कहा कि पौड़ी परिसर में शिक्षकों की पहले से ही कमी है ऐसे में तबादला किए जाने से छात्रों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बताया कि पौड़ी परिसर से तीन तीन शिक्षाविदों को तबादला श्रीनगर परिसर में कर दिया गया है।

कहा कि करीब 25 साल बाद पौड़ी परिसर को स्थायी शिक्षक मिले, उनको भी श्रीनगर तबादला कर दिया गया। जबकि इससे पूर्व भी डॉ. किरन बाला समाजशास्त्र, डॉ. रूपराज अर्थशास्त्र व डॉ. सुनील कुमार भौतिक विज्ञान का भी तबादला श्रीनगर कैंपस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे परिसर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

उन्होंने तबादलों को निरस्त करते हुए उक्त शिक्षकों को फिर से पौड़ी परिसर नियुक्त करने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द समस्या का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सुमित कुमार व पूर्व अध्यक्ष ऋत्विक असवाल, अनीषा ममगाईं, अंकुश थपलियाल, आशुतोष नेगी, ऋषभ कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top