Haryana

हिसार : सत्यपाल शर्मा ने 65 वर्ष की आयु में हासिल की पीएचडी की उपाधि

सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद डॉ. सत्यपाल शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान करते हुए।

शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई उपाधि

हिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पीएलए निवासी सत्यपाल शर्मा, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, हाल ही में शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के 9वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किए गए। यह समारोह गत दिवस आयोजित हुआ, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद द्वारा साेमवार काे यह सम्मान प्रदान किया गया।श्री शर्मा की शैक्षिक योग्यता उल्लेखनीय है, जिनके पास बीई, एमबीए, एमफिल, एलएलबी, पीजीडीसीए और एलएलएम की डिग्रियाँ हैं। 65 वर्ष की उम्र में यह पीएचडी उपाधि उनके समर्पण और अध्ययन की निरंतरता का परिचायक है। सत्यपाल शर्मा एक विद्वान ही नहीं, वरिष्ठ साहित्यकार भी हैं, जिन्होंने साहित्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही वे डीएचबीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता (एसई) हैं, जिन्होंने अपने तकनीकी क्षेत्र में वर्षों तक सेवाएं दीं। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह सभी के लिए प्रेरणा भी है जो साबित करता है कि उम्र केवल एक संख्या है और सीखने का कोई अंत नहीं होता। उनकी इस उपलब्धि पर उनकी धर्मपत्नी रेणु शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार ओमप्रकाश कादयान, एसोसिएट डीन प्रो. मोहित साहनी, दीपक कौशिक, श्रीमती किरण कौशिक, डॉ. इन्द्रजीत, नरेंद्र यादव निदेशक रिटायर्ड नेहरू युवा केंद्र सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top