
पांच कि.मी. मैराथन दौड़ में हासिल किया गोल्ड मेडलसावंड़ के सपूत ने अमेरिका में जीता सोनाहिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 63 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय धावक जय कुमार शर्मा ने विदेश की धरती पर भारत का परचम लहराते हुए अपनी आयु वर्ग की 5 कि.मी. मैराथन दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। हिसार के सेक्टर-21 निवासी जय कुमार शर्मा एसडीओ रिटायर्ड हैं और दौड़ में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल अपने नाम कर चुके हैं। जयकुमार शर्मा मूलत: चरखी-दादरी के गांव सांवड़ के रहने वाले हैं और हिसार के सैक्टर-21 में उनका निवास है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में धावकों ने भाग लिया लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता में भारत का नाम ऊंचा रखने का जुनून लेकर दौड़ की शुरूआत की जिसे उन्होंने प्रथम स्थान हासिल कर पूरा किया। उन्होंने साेमवार काे बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने पर उन्हें बेहद खुशी मिली है क्योंकि विदेश की धरती पर उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल करते हुए देश का गौरव बढ़ाया है।जय कुमार शर्मा की इस उपलब्धि ने अपने परिवार, गांव और देश-प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। विदित रहे कि पिछले वर्ष अमेरिका में जयकुमार शर्मा 4 मैराथन दौड़ जीती थीं। शर्मा अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 120 से अधिक पदक जीत चुके हैं। इन्होंने अपनी जीत का श्रेय पारिवारिक सहयोग को दिया। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों एवं गांव सांवड़ में खुशी का माहौल है। पत्नी निर्मला देवी तथा परिवार के अन्य सदस्यों कीर्ति, प्रीति, आशीष, उरवि, अपूर्व, गर्वित, जोरा तथा बस्तीराम यादव कासनी और सावित्री देवी आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य तथा आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार विजय प्राप्त करने की मंगल कामनाएं की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
