सोनीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले में मोबाइल चोरी के बाद एक व्यक्ति के बैंक खाते से 80 हजार रुपए की ठगी का मामला
सामने आया है। पीड़ित ने सोमवार को थाना राई में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस
ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मथुरा
जिले के गांव भरूगढ़ निवासी ओमबीर, जो वर्तमान में सुमित कॉलोनी बीसवां मील में रहता
है, ने बताया कि उसने रात को मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर सोया था। सुबह करीब छह बजे
जब वह उठा, तो कमरे का दरवाजा खुला था और उसका रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन गायब था। ओमबीर
ने बताया कि मोबाइल चोरी होने के बाद वह अपने गांव चला गया था। कुछ दिन बाद जब उसने
अपने स्टेट बैंक खाते की जांच की, तो उसमें से 80 हजार रुपए ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम
से कटे हुए मिले। पीड़ित का कहना है कि जिसने मोबाइल चोरी किया, उसी ने बैंक खाते से
रुपए निकाल लिए। उसने पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत
मिलने के बाद थाना राई प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
और जांच की। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति की पुष्टि की। थाना राई पुलिस ने
ओमबीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में साइबर जांच
भी कराई जाएगी, ताकि ठगी की गई राशि का पता लगाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
