ENTERTAINMENT

ऋषभ शेट्टी ने बताया, कैसे दर्द के बावजूद शूट किया क्लाइमेक्स सीन

ऋषभ शेट्टी  - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड तोड़ सफलता का नाम बन चुकी है। 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और खासकर इसके क्लाइमेक्स सीन को लेकर प्रशंसा का स्तर चरम पर है। हर कोई इस ऐतिहासिक सीन की तारीफ कर रहा है, और फिल्म की अपार सफलता में इसका बहुत बड़ा योगदान है।

हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। अभिनेता ने अपनी क्लाइमैक्स शूटिंग के दौरान सूजे हुए पैरों और थके हुए शरीर की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि इस कठिन मेहनत और बलिदान का फल आखिरकार इतना शानदार सामने आया कि दर्शक उसे सराह रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा, ये क्लाइमेक्स शूटिंग के वक्त की तस्वीर है, सूजा पैर, थका हुआ शरीर, लेकिन आज क्लाइमेक्स कुछ ऐसा बन गया, जिसे देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं। यह सब उस दिव्य शक्ति के आशीर्वाद से संभव हुआ, जिस पर हम यकीन रखते हैं। आप सभी का धन्यवाद।

ऋषभ की इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता सिर्फ दर्शकों के प्यार की वजह से नहीं, बल्कि पूरी टीम की अथक मेहनत और समर्पण का भी नतीजा है। क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग में ऋषभ ने अपने शरीर और हिम्मत की सीमाओं को चुनौती दी, और उसका परिणाम स्क्रीन पर देखने लायक रहा।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में कुल 478.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, और यह लगातार बड़े-बड़े ब्लॉकबस्टर्स की कमाई को पीछे छोड़ती जा रही है। फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म और ऋषभ के समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की यह अपार सफलता यह साबित करती है कि जब मेहनत, जुनून और दर्शकों का प्यार साथ हों, तो कोई भी फिल्म इतिहास रच सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top