
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के बोटाड मंडी में किसानों पर हुए कथित हमले को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सोमवार को ‘काला दिवस’ घोषित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ लिया गया है और पार्टी पूरे देश में इसका विरोध दर्ज कराएगी।
गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुजरात सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गुजरात की सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। रविवार को बोटाड मंडी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया और कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया।
राय ने कहा कि सरकार का काम जनता के हित में सोचना होता है, लेकिन यहां तो सरकार ही किसानों को परेशान कर रही है। किसानों की मांगें जायज हैं, फिर भी उन पर दमन क्यों? आआपा इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और काला दिवस मनाकर सरकार को जगाएगी।
गोपाल राय ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। पार्टी ने देशभर में प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
