Uttrakhand

कुतुबपुर में खुली बैठक, यूसीसी रजिस्ट्रेशन व विकास प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्राम प्रधान नाजरीन की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड रजिस्ट्रेशन को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई। ग्राम विकास अधिकारी शंकरदीप ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

बैठक में गांव के विकास से जुड़े करीब 50 प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। इन प्रस्तावों में साफ-सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य, सड़क व नाली निर्माण, विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन, परिपक्वता पेंशन, पशु शेड निर्माण, तथा गांव में आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं के विकास से संबंधित प्रस्ताव प्रमुख रहे।

साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्णय लिया गया कि हर परिवार से 50 रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा। इस राशि से सफाई कर्मचारियों का मानदेय, उपकरणों की खरीद और नियमित सफाई कार्यों पर खर्च किया जाएगा।ग्राम विकास अधिकारी शंकरदीप ने कहा कि सरकार हर गांव को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखती है। गांव की तरक्की में जनता की भागीदारी सबसे अहम है। सभी प्रस्तावों का उद्देश्य जनता को सुविधाएं प्रदान करना है।

ग्राम प्रधान नाजरीन ने कहा कि खड़ंजा कुतुबपुर गांव को स्वच्छ और विकसित बनाना हमारा संकल्प है। ग्रामवासियों का सहयोग मिलने पर यह संभव होगा। सफाई शुल्क से गांव में नियमित सफाई व स्वच्छता बनाए रखी जाएगी। बैठक में आरिफ, रईस, तालिब उर्फ मुन्ना, शौकत अली, अर्जुन, कमलेश, शाइस्ता, शाहरुख, जहांगीर, आवेश, अल्तमश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top