CRIME

लखनऊ में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस ने बचाया

लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके में एक व्यक्ति ने सोमवार को आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोप है कि पुलिस विभाग की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर युवक ने यह कदम उठाया है।

थाना गौतमपल्ली के अंतर्गत बंदरिया बाग के चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया कि बाराबंकी के फतेहपुर उजरबारा गांव निवासी शिवम वर्मा ने सोमवार दोपहर को विक्रमादित्य मार्ग तिराहा पर पहुंचकर स्वयं पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया था। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पहुंचे और युवक को इलाज के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखजी (सिविल) अस्पताल पहुंचाया, जहां शिवम का इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शिवम ने बाराबंकी के फतेहपुर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें विवेचक ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। इस मुकदमे में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान होकर शिवम ने आत्मदाह की कोशिश की है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में बाराबंकी पुलिस को सूचना दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top