बिलासपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश की समृद्ध पहाड़ी भाषा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन हेतु भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला बिलासपुर द्वारा 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक पहाड़ी दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य की पारंपरिक बोलियों, लोक-परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
इस सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 6 नवम्बर को जिला के कक्षा +1 और +2 के विद्यार्थियों के लिए भाषण, निबंध लेखन, लोकोक्तियाँ-मुहावरे लेखन एवं पहेलियाँ लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में अपनी मातृभाषा के प्रति रुचि एवं सांस्कृतिक पहचान के प्रति आत्मीयता विकसित करना उद्देश्य है।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को “पहाड़ी भाषा की संवर्द्धक हिमाचली बोलियां” विषय पर 3 से 5 मिनट की मौखिक प्रस्तुति देनी होगी, जिसमें लिखित सामग्री का प्रयोग वर्जित रहेगा। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी “जिला के पारंपरिक परिधान एवं आभूषण” या “जिला में प्रचलित पारंपरिक त्यौहार” में से किसी एक विषय पर 300 से 500 शब्दों का निबंध लिखेंगे, जिसके लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित है। लोकोक्तियाँ/मुहावरे लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बिलासपुरी बोली की पारंपरिक लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे उनके हिंदी अर्थ सहित प्रस्तुत करने होंगे, जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। वहीं पहेलियाँ लेखन प्रतियोगिता में बिलासपुरी बोली में पारंपरिक और ठेठ पहेलियाँ उनके उत्तर सहित लिखनी होंगी, जिसका समय भी 1 घंटा निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक विद्यालय से सभी चारों प्रतियोगिताओं में एक-एक छात्र/छात्रा की प्रविष्टि आमंत्रित की गई है। इच्छुक विद्यालय 25 अक्तूबर 2025 तक प्रतिभागियों का विवरण विभाग की ईमेल [email protected] या व्हाट्सएप नंबर 70184-31670 / 98173-03875 पर अथवा विभागीय कार्यालय में सायं 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने कहा किपहाड़ी दिवस सप्ताह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण की एक प्रेरक पहल है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को उनकी जड़ों से जोड़ा जाए, ताकि वे अपनी मातृभाषा, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करें। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
