


पश्चिम मेदिनीपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के दासपुर थाना क्षेत्र के किस्मत खानजापुर में सोमवार सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वप्न सामंतो (62) के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्वप्न सामंतो साइकिल से किस्मत खानजापुर की ओर से घटाल की दिशा में जा रहे थे। उसी दिशा से एक तेज़ रफ्तार लाॅरी भी आ रही थी। बताया जा रहा है कि लाॅरी ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल चालक सड़क पर गिर पड़े। गिरते समय साइकिल के पीछे बंधे फावड़े (कुदाल) की लंबी मूठ उनके शरीर में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वप्न सामंतों मिट्टी काटने का काम करते थे ।
घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल स्वप्न सामंतो को तुरंत घटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामवासियों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क पर एक तीखा मोड़ है और पिछले कुछ महीनों से उस जगह पर लगातार कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का आरोप है कि पिकअप वैन और बड़ी लारियां अत्यधिक तेज़ गति से चलती हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे घटते रहते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाॅरी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
