Uttar Pradesh

मारपीट के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, नाराज दंपति ने मकान बिकाऊ का पोस्टर चस्पा किया

मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहारी ल‌द्दा में मकान बिकाऊ का पोस्टर किया गया चस्पा।

मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में एक दंपति ने मारपीट के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मकान बिकाऊ का पोस्टर चस्पा कर गांव से पलायन की धमकी दी है। पीड़ित दंपति का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

बिलारी क्षेत्र के गांव सिहारी ल‌द्दा निवासी ममता ने 22 सितंबर को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि गांव निवासी पुष्पेंद्र दिल्ली में शादी समारोह में ठेकेदारी करता है। वह छह माह पहले पति किशन और बेटे शिवम (16) को अपने साथ काम कराने दिल्ली ले गया। तीन माह तक काम करने के बाद भी ठेकेदार पुष्पेंद्र ने शिवम को मजदूरी नहीं दी। महिला ममता का आरोप है कि लगभग तीन माह पहले वह जब ठेकेदार के घर बेटे की बकाया मजदूरी लेने गई तो ठेकेदार व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ममता का आरोप है कि रविवार की सुबह दोबारा आरोपितों ने उसके घर आकर मारपीट करते हुए धमकी दी। जब उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि तुम अपना मकान बेचकर कहीं चली जाओ। पुलिस के आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से परेशान होकर अब उसने मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया है।

थाना बिलारी प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पुष्पेंद्र के खिलाफ 22 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमे में चार्जशीट लगा दी है। बाद में पीड़िता की शिकायत पर आरोपित पुष्पेंद्र और उसके भाई जसवंत का शांतिभंग में चालान भी किया जा चुका है। पुलिस द्वारा दिलाई बरतने के ममता के आरोप निराधार हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top