
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड चौकी क्षेत्र के श्रद्धानंद कॉलोनी में एक परिवार में आपसी विवाद के चलते खून-खराबे की घटना सामने आई है। मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा उस समय उग्र रूप ले लिया जब एक चाचा ने अपने ही दो सगे भतीजे-भतीजी पर चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रीनफील्ड चौकी क्षेत्र के श्रद्धानंद कॉलोनी बस्ती की रहने वाली दयावती ने बताया कि रविवार देर रात उनका देवर सतीश उनके घर पर आया और आते ही गाली-गलौज करने लगा। दयावती ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं बेटी किरन (17) और बेटा बंटी (23)। सतीश बच्चों से कहासुनी करने लगा और जब उन्होंने वजह पूछी तो उसने बताया कि किरन ने किसी लड़के को फोन किया था, इसी बात को लेकर वह नाराज था। दयावती ने कहा कि उन्होंने अपने देवर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह और गुस्से में आ गया और घर से चाकू लेकर लौट आया। इसके बाद उसने पहले किरन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी दाहिनी कलाई पर गहरा घाव हो गया। दयावती ने कहा कि जब बंटी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो सतीश ने उस पर भी चाकू से दो बार वार कर दिया। हमले में बंटी की पीठ पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत दोनों को फरीदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बंटी के शरीर पर करीब 25 से 30 टांके आए हैं, जबकि किरन भी ठीक है। इस मामले में ग्रीनफील्ड चौकी इंचार्ज कृपाराम ने बताया कि दो बच्चों पर चाचा द्वारा हमला करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों घायल सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। परिवार की शिकायत और घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
