West Bengal

युवक का फंदे से झूलता शव बरामद

Dead body - symbolic image

सिलीगुड़ी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फुलबाड़ी के पश्चिम धनतला इलाके में सोमवार को एक युवक का फंदे से लटका शव उसके घर से बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान जगदीश बर्मन के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह परिवार वालों ने जगदीश के रुम का दरवाजा बंद पाया है। जब परिवार वालों ने उसे आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं पाया। कोई जवाब न मिलने पर परिवार के सदस्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसे फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।

इस घटना से इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top