
पानीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत के सेक्टर छह में रविवार रात को रेलवे की जमीन पर एक दीवार के अवैध निर्माण को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि यहां पर कॉलोनी के कुछ दबंग लोग रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
सेक्टर 6 के रहने वाले विजेंद्र ने बताया कि यह रास्ता लोगों के आने जाने के लिए पहले बना था। अब रेलवे ने सेक्टर के पास ही नया अंडर पास बना दिया है। उसके बाद भी यहां से लोग इधर से आकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इसलिए यह रास्ता को बंद किया जाए।
कॉलोनी निवासी पुनीत का कहना है कि रास्ता खुला रहने से शाम के समय कुछ लोग यहां पर इस रास्ते से आते है। कॉलोनी में लोग शाम के समय टहलते है तो वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते। इसी कारण से रास्ता बंद करने की मांग कर रहे थे।
सेक्टर 13-17 थाना एसएचओ किरण ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे विवाद की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआईए-2 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर रेलवे पुलिस को भी बुलाया गया था।
जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे की खाली जमीन पर अवैध रूप से दीवार निर्माण किया जा रहा था। कॉलोनीवासियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह रेलवे की जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य न करें। रेलवे अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। और अगर फिर भी अवैध निर्माण किया जाता है तो निर्माण कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
