CRIME

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल

जानकारी देते हुए एसपी सिटी
घायल को उपचार के लिए ले जाते पुलिस कर्मी

झांसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ड्राइवर से ई रिक्शा, मोबाइल आदि लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल है, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सभी मॉल भी बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात रविवार करीब साढ़े 9 बजे ई-रिक्शा ड्राइवर रंजीत पुत्र मोतीलाल निवासी सिसवाहा थाना रक्सा ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि उसका ई-रिक्शा, मोबाइल एवं 200 रुपये दो अज्ञात व्यक्ति खोडन पुलिया के पास से छीन कर भाग गए हैं। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर मुकदमा संख्या 393/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। लुटेरों को दबोचने के लिए थाना सीपरी बाजार पुलिस ने चेकिंग की जा रही थी। देर रात करीब 1 बजे सुदामापुरी के आगे खेतों के पास अभियुक्त विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि निवासी गुलाम गौस खां पार्क थाना कोतवाली व करन झा पुत्र जितेंद्र झा निवासी मोहल्ला खजूर बाग थाना कोतवाली की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभियुक्त विजय वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जबकि उसके साथी करन ने समर्पण कर दिया। दोनों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top