Uttar Pradesh

अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार

पटाखों के जखीरे के साथ गिरफ्तार आरोपित दो कारोबारी

जौनपुर ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शाहगंज कोतवाली अंतर्गत दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र चलाए जा रहे अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एराकियाना मोहल्ले में छापेमारी कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और क्रय-विक्रय की नकदी बरामद की गई। बरामद माल की कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपये आंकी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरफान और फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी एराकियाना मोहल्ला, शाहगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके घर से 07 क्विंटल 11.600 किलोग्राम अवैध पटाखे और 56,140 नकद प्राप्त हुए।पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top