Jharkhand

झारखंड में सरकार करे जल्द सूचना आयुक्त की नियुक्ति: मंच

आरटीआई कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हमर अधिकार मंच के बैनर तले आरटीआई दिवस मनाते हुए रविवार को आरटीआई कानून को लागू हुए 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आरटीआई रिसोर्स पर्सन सह वकील दीपेश निराला ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आए विभिन्न व्यक्तियों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 कानून का प्रशिक्षण दिया।

मौके पर उन्होंने झारखंड में वर्ष 2022 के बाद से लेकर अब तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि मार्च, 2025 में राज्य में नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त हो चुके हैं। ऐसे में सरकार को सूचना आयुक्त की नियुक्ति जल्द करनी चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपेश निराला, उमाशंकर सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार, अपराजिता मिश्रा, ममता वर्मा, सुनीता मेहता, शिवानंद कांशी, राजेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव राज, नवल किशोर लाल, चंद्रदेव कुमार गिरिडीह, पप्पू कुमार, हरेंद्र बहादुर सिंह, वेद प्रकाश साव, चंदन कुमार सिंह, बृजेश मिश्रा, आशीष कुमार जायसवाल और संतोष मृदुला सहित सहित कई आरटीआई कार्यकर्ता शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top