Uttar Pradesh

गांव के प्रत्येक घर तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाएं: ब्रजेश पाठक

दीप जलाकर ग्रामीण बैंक के अधिवेशन का शुभारम्भ करते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का संयुक्त अधिवेशन सम्पन्न

लखनऊ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रथम संयुक्त अधिवेशन निराला नगर स्थित माधव सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उप मुख्मंत्री ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल और भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एवं वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता विशेष कर किसानों, खेतिहर मजदूरों को उचित बैंकिंग सुविधा देना है, सरकार का भी यही प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा आसानी से सुलभ हो।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ग्रामीण बैंक प्रदेश की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है आज हम ग्रामीण बैंकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आधुनिक बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं। ग्रामीण बैंक के अधिकारियों और कर्मचारिओं से आग्रह है कि वे गांव के प्रत्येक घर तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाएं। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि देश और प्रदेश की सरकार आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार खड़ी है। उद्घाटन सत्र में भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने वर्तमान परिस्थितियों में संगठन के योगदान पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यादव सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हमारे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 4500 से ज्यादा शाखाएं हैं जहां 19233 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है और व्यवसाय के नजरिए से यह 12वें नंबर पर आता है। हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बैंकिंग सुविधा दे सकें।

उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय अधिकारी संगठन ललित सिंह ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा एक राज्य एक ग्रामीण बैंक के समामेलन को राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक के गठन की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

प्रभारी भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन राजेंद्र शर्मा और सचिव, अखिल भारतीय अधिकारी संगठन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अधिवेशन और उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की आवाज को सशक्त बनाएगा तथा उनके अधिकारों एवं मांगों के लिए एक संगठित मंच प्रदान करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश भर से आए ग्रामीण बैंकों के 800 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top