
सिवनी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व के खुर्सापार गेट क्षेत्र से एक बाघिन और उसके शावकों द्वारा हिरण के बच्चे का शिकार करने का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन पहले हिरण के बच्चे को पकड़ती है, उसके कान पर वार करती है और ज़मीन पर गिरा देती है। तभी जंगल में छिपे दो से तीन ’’शावक भी वहां पहुंच जाते हैं और मिलकर उस मासूम हिरण के बच्चे पर टूट पड़ते हैं।
कुछ ही पलों में जंगल बाघिन की दहाड़ और हिरण के बच्चे की चीखों से गूंज उठता है, और यह नन्हा जीव उनके भोजन में तब्दील हो जाता है। इस पूरे दृश्य को वन्यजीव फोटोग्राफर मोनू दुबे ने शनिवार को कैमरे में कैद किया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इसे देखकर जंगल के असली नियमों और जीवन चक्र की कठोर सच्चाई पर चर्चा कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
