
चालीस फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
हमीरपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के साए में संपन्न हुई। चालीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।
पीसीएस परीक्षा-2025 को संपन्न कराने के लिए हमीरपुर जिले में ग्यारह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। चार हजार नौ सौ बानवे अभ्यर्थियों के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें चालीस फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। डीआईओएस महेश गुप्ता ने रविवार को शाम बताया कि प्रथम पाली में 1827 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी वहीं 3165 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बताया कि दूसरी पाली में पीसीएस की परीक्षा में 1813 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जबकि 3179 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
महज 35 फीसदी परीक्षार्थी ही पहुंचे पीसीएस प्री की परीक्षा देने
सुमेरपुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में रविवार को संपन्न हुई पीसीएस प्री की परीक्षा में प्रथम पाली में 480 के सापेक्ष 167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 166 ने हिस्सा लिया। परीक्षा में महज 35 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी को सघन तलाशी के बाद कड़ी सुरक्षा में प्रवेश दिया गया। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए कस्बे के राजकीय महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया था। कालेज की प्राचार्य डा. विद्या वर्मा ने बताया कि केंद्र में 480 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन महज 167 परीक्षार्थी ही सुबह की पाली में परीक्षा देने आए। दूसरी पाली में यह संख्या 166 हो गई। सभी को सघन तलाशी के बाद कड़ी सुरक्षा में प्रवेश दिया गया।
शांति पूर्वक माहौल में संपन्न हुई पीसीएस की परीक्षा
कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित राजाराम इंटर कालेज में पीसीएस की परीक्षा संपन्न कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा। क्षेत्र के राजाराम इंटर कालेज में संघ लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र में 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा थी। इसके बाद ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 384 परीक्षार्थी में केवल 136 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
