Uttar Pradesh

जौनपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का सांसद सीमा द्विवेदी ने किया उद्घाटन, 50 स्टॉल लगे

किसान को ट्रैक्टर की चाभी  देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एसएमसी विद्या सागर सोनकर सीमा द्विवेदी
मेले में लगे दुकानों का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, विद्या सागर सोनकर,सीमा द्विवेदी
मेले का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी एडीएम अजय अंबष्ट

जौनपुर ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ किया गया। उद्योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस मेले के तीसरे दिन रविवार को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने 22 विभागों द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉलों का अवलोकन किया।इन स्टॉलों में खादी ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग और उद्योग विभाग प्रमुख थे। यहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नामांकन भी कराए गए। मेले में स्वदेशी उत्पाद जैसे दरी, खादी वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के उत्पाद और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सजावटी दीये प्रदर्शित किए गए।राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने इस मेले को एक उत्सव बताया और इसके व्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और जनपद आगे बढ़ रहा है।सांसद ने उपस्थित सभी लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उन्हें प्रोत्साहन देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेले में हैंडवॉश, साड़ियां और अन्य सामान अच्छी गुणवत्ता और किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने भी कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश का आर्थिक विकास सुदृढ़ होगा और जनपद सशक्त व समृद्ध बनेगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top