Uttar Pradesh

गंदा पानी व विद्युत तार की शिकायत सुनते ही मंत्री नंदी ने ​विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार

प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनते हुए मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का छाया चित्र

प्रयागराज, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उनके घर पर गए। जहां लटकते हुए बिजली के तार एवं पीने के पानी में सीवर की गंदगी आने की शिकायत सुनते ही अधिकारियों को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाई।

मंत्री नंदी ने विद्युत विभाग के अधिकारियें एवं नगर आयुक्त को तत्काल निवारण करने का निर्देश दिया। मंत्री के मीडिया प्रभारी बाला जी केसरवानी ने बताया कि रविवार को मंत्री नंदी प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के करैलाबाग, सदियापुर, शास्त्रीनगर एवं मीरापुर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घर जाकर परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के सम्बंध में बातचीत की। सदियापुर और मीरापुर के कुछ क्षेत्रों में जगह-जगह बिजली के तार लटकने, बिजली के खम्भों के जर्जर होने और पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन में सीवर का पानी आने की शिकायत पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताई। बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ ही नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता की और तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया।

मंत्री नन्दी ने रविवार को प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के करैलाबाग निवासी मंजूद निषाद, रीना कुमारी, सदियापुर में आरती देवी निषाद, शास्त्रीनगर में सोना देवी एवं मीरापुर में गौरव केसरवानी, अमित कुमार नायक, कमल सेठ, इंदु विश्वकर्मा, पवन शर्मा शरद मालवीय, आकाश मिश्रा, सुभाष तिवारी, श्रीमती मंजू कनौजिया, गौरव गोपाल मिश्रा एवं पार्षद साहिल अरोरा के घर जाकर सभी के परिवारजनों से मुलाकात की। सभी का कुशलक्षेम जाना।

क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मंत्री नन्दी ने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। मंत्री नन्दी ने पैदल ही पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। भ्रमण के दौरान सदियापुर क्षेत्र में सड़क व गलियों में काफी नीचे तक लटकते हुए बिजली के तार दिखाई दिए। वहीं कई स्थानों पर बिजली के तारों का मकड़‌जाल फैला हुआ था। वहीं कुछ स्थानों पर बिजली के खम्भे लटके हुए व जर्जर दिखाई दिए। जिस पर मंत्री नन्दी ने तत्काल वि‌द्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल भवरा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मीरापुर मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, सेक्टर संयोजक श्याम कुमार निषाद, मनीष निषाद, शरद मालवीय, पवन शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, लालू मित्तल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top