
मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बरौधा कचार स्थित कार्यालय सभागार में रविवार को जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र अध्यक्ष काशी दिलीप पटेल उपस्थित रहे।
प्रदेश महामंत्री संगठन में धर्मपाल सिंह ने कहा कि मजबूत बूथ, सक्रिय शक्ति केन्द्र और प्रभावी मंडल की त्रिवेणी से संगठन की निश्चित विजय सुनिश्चित होती है। उन्होंने मंडल इकाई को संगठन की धुरी बताते हुए कहा कि यही वह केन्द्र है जहां पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रम और अभियान जमीनी स्तर पर जीवंत होते हैं।
उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों के संवाद, समन्वय और सक्रियता से ही संगठन की अपेक्षाएं मूर्तरूप लेती हैं। प्रत्येक बूथ को सक्रिय और संवादशील बनाकर संगठनात्मक सशक्तिकरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। साथ ही, बूथ पर सभी कार्यक्रम, लाभार्थियों से संपर्क, महापुरुषों की जयंती और अन्य आयोजन प्रभावी रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की संयुक्त होगी।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र नवनिर्माण का आंदोलन भी है। प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन और सरकार की योजनाओं का संदेश पहुंचाए, तभी संगठन सशक्त होगा। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी जोर दिया और बूथ पर मासिक बैठकों और जनसंवाद को नियमित रखने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, गुलाब पासी, श्यामसुंदर केसरी, जगदीश सिंह पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
