Jammu & Kashmir

कठुआ में पर्स छीनने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्ड, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

CCTV camera records purse snatching incident in Kathua, raising questions about security arrangements

कठुआ 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कठुआ में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कठुआ पुलिस लाइन के पीछे प्रताप नगर मोहल्ले में दो बाइक सवार बदमाश एक स्कूटी सवार महिला का पर्स छीनने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान स्कूटी चालक और महिला दोनों गिर जाते हैं और शोर मचाते हैं, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो जाते हैं।

पर्स छीनने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें मोटरसाइकिल का नंबर पीबी06वी-3127 और बदमाशों की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं। अब पुलिस के पास इन बदमाशों को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण सबूत है।

कठुआ में इस तरह की वारदातें आम होती जा रही हैं। आए दिन चेन स्नेचिंग और पर्स छीनने की घटनाएं हो रही हैं। लोगों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि वह बदमाशों को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई करे और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने इस तरह की वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया तो शहर में अपराध बढ़ता जाएगा। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर और बदमाशों की तस्वीरों के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top